नईदिल्ली। सीनियर वकील आर वेंकटरमणि को भारत का नया अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति तीन सालों के लिए होगी। मौजूदा अटॉर्नी जनरल का कार्यकाल जल्द खत्म हो रहा है। मुकुल रोहतगी ने भी हाल ही में यह पद लेने का सरकार का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। इसके बाद अब इस पद पर आर वेंकटरमणि को नियुक्त किया गया है।
वर्तमान में भारत के अटर्नी जनरल केके वेणुगोपाल हैं, लेकिन वो पद से हटने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। 30 सितंबर को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है। जिसके बाद सरकार ने अब नए अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति की है।
जानकारी के मुताबिक, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी को AG की जिम्मेदारी फिर से संभालने के लिए प्रस्ताव भेजा था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया था। बता दें कि अटॉर्नी जनरल केंद्र सरकार के लिए देश के सबसे शीर्ष विधि अधिकारी और मुख्य कानूनी सलाहकार होते हैं।
रोहतगी ने जून 2017 में अटॉर्नी जनरल के रूप में पद छोड़ दिया था। उनके बाद केके वेणुगोपाल ने उनका स्थान लिया था।
अटॉर्नी जनरल केंद्र सरकार के लिए देश के सबसे शीर्ष कानून अधिकारी और मुख्य कानूनी सलाहकार होता है जो सुप्रीम कोर्ट में महत्वपूर्ण मामलों में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करता है।