Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
तबादलों में खामियां होने लगी उजागर, दो जिलों में तबादले किये गए निरस्त, हाईकोर्ट ने इस जिले में शिक्षक के ट्रांसफर पर लगायी रोक
तबादले किये गए निरस्त

बिलासपुर। राज्य में तबादलों का साइड इफेक्ट अब नजर आने लगा है। विशेष कर शिक्षा विभाग में तबादलों के बाद आपत्तियों का दौर शुरू हो गया है, वहीं लोग समन्वय समिति में जाने से पहले ही कोर्ट की शरण लेने लगे हैं। ऐसे ही एक मामले में हाईकोर्ट ने एक शिक्षक के तबादले पर रोक लगा दी है। वहीं 2 जिलों में अनेक शिक्षकों के तबादले निरस्त कर दिए गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक शीतल कुमार कुर्रे की प्रारंभिक नियुक्ति सहायक शिक्षक (पंचायत) के पद पर कांकेर जिले में हुई थी। कांकेर कलेक्टर द्वारा सहायक शिक्षक (एल . बी.) के पद पर पदस्थ शीतल कुमार कुर्रे का स्थानांतरण नाहरपुर ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला बगरुमपारा गट्टागुडूम से कोयलीबेड़ा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला छोटेपरा घोडागांव किए जाने का आदेशित किया गया था। इस स्थानांतरण आदेश पर हाईकोर्ट ने 29 सितम्बर 2022 को याचिका की सुनवाई करते हुवे स्थानांतरण आदेश पर रोक लगा दिया।

नियम विरुद्ध तबादले का आरोप

स्थानांतरण आदेश के खिलाफ कुर्रे ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता मतीन सिद्दीकी एवं घनश्याम कश्यप के माध्यम से एक रिट याचिका दायर की, जिसमें यह आधार लिया गया था कि याचिकाकर्ता सहायक शिक्षक (विज्ञान) के पद पर पदस्थ है और इनके स्थानांतरण किये जाने से सहायक शिक्षक (विज्ञान) का पद रिक्त रह जायेगा। स्थानांतरण नीति वर्ष 2022 की कंडिका 3.2 में प्रावधानित है कि ऐसे स्थानांतरण नहीं किये जायेंगे जिनके फलस्वरूप किसी स्कूल में किसी विषय को पढ़ाने वाले शिक्षकों की संख्या शुन्य हो जाये।

10 दिनों के भीतर निराकरण के आदेश

हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति ने याचिका का निराकरण करते हुए आदेशित किया कि याचिकाकर्ता दस दिन के अंदर अभ्यावेदन ट्रांसफर पालिसी 2022 के कंडिका 7 में गठित समिति के समक्ष पेश करे और अभ्यावेदन को समिति 4 सप्ताह में निराकरण करेगी| याचिकाकर्ता के अभ्यावेदन के निराकरण तक ट्रांसफर आदेश के प्रभाव एवं क्रियान्वयन पर रोक लगा दी|

यहां दूसरी बार सूची हुई निरस्त

पूर्व में गरियाबंद जिले के कलेक्टर ने 20 शिक्षकों का तबादला निरस्त कर दिया था। ऐसा कुछ शिक्षकों का अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर तबादला किये जाने के चलते किया गया। इसके बाद गरियाबंद से जारी हुई पिछले दिनों की ट्रांसफर लिस्ट में भी 10 लोगों का तबादला निरस्त किया गया है। कलेक्टर ने मंत्री के अनुमोदन के बाद लिस्ट जारी की है।

मुंगेली में 23 शिक्षकों का तबादला निरस्त

इधर मुंगेली जिले से एक सूची आयी है, जिसमें शिक्षकों और कर्मचारियों का तबादला निरस्त हुआ है। इनमें 23 शिक्षक शामिल हैं।

तबादला रुकने की ये बताई वजह

मुंगेली कलेक्टर राहुल देव का कहना है कि अलग-अलग वजहों से शिक्षक व कर्मचारियों का तबादला निरस्त किया गया है। कुछ दिव्यांग शिक्षक हैं, जिनका ट्रांसफर रद्द किया गया है, साथ ही कुछ शिक्षक ने स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला दिया था, वहीं कुछ स्कूल के एकल शिक्षकीय हो जाने की वजह से भी तबादले को निरस्त किया गया है। प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद 23 शिक्षक और अन्य कर्मचारियों का तबादला निरस्त करने का आदेश दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में तबादले के विरुद्ध अनेक शिक्षा और अन्य विभागों के कर्मचारी हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुके हैं, वहीं कई लोग याचिका लगाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि दशहरे की छुट्टी के बाद शिक्षकों की याचिकाओं पर सुनवाई में तेजी आएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

https://theruralpress.in/2022/10/01/defects-started-being-exposed-in-transfers/