दुर्ग। राज्य में ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ चल रहे बड़े अभियान की कड़ी में दुर्ग पुलिस ने 21 करोड़ के ऑनलाइन सट्टे के रुपयों के लेनदेन का खुलासा किया है। पुलिस ने 1100 संदिग्ध बैंक खातों का पता लगाया है। इनमें पिछले कुछ ही दिनों में एक हजार से ज्यादा ट्रांजक्शन यानी लेन-देन किए गए हैं। यह पहला मौका है जब ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ तकनीकी मदद के साथ इतनी बड़ी कार्रवाई की जा रही है।
ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ चल रही जांच कार्रवाई की कड़ी में 27 सितंबर को जगदलपुर और 2 अक्टूबर को छिंदवाड़ा में एंटी क्राइम साइबर यूनिट ने आरोपियों को पकड़ा था। इन आरोपियों से जो साक्ष्य जब्त किए गए थे। उनके आधार पर 21 करोड़ के ऑनलाइन सट्टे के लेनदेन का पता चला है। इस जांच के दौरान ही 1100 संदिग्ध बैंक खातों की जानकारी भी सामने आई है, जिसमें कुछ ही दिनों में एक हजार से ज्यादा लेनदेन हुए हैं। इन बैंक खातों की जांच की जा रही है। इसकी मदद से और आरोपियों तक पुलिस पहुंचने की कोशिश कर रही है।
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि अभी तक 15 आरोपियों से 31 मोबाइल, 10 लैपटॉप, 01 मॉनिटर, 01 सीपीयू, 03 की-बोर्ड, 04 माऊस, 03 ब्रॉडबैण्ड, 08 लैपटॉप चार्जर, 24 एटीएम कार्ड, 16 चेकबुक, 12 पासबुक, 11 सिम कार्ड, 09 रजिस्टर (लेखा-जोखा) और 02 एक्सटेंशन बॉक्स बरामद हुए हैं। सभी संदिग्ध ट्रांजक्शन और बैंक खातों, मोबाइल नंबरों की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। संदिग्ध बैंक खाता धारकों से पूछताछ के लिए विस्तृत कार्य योजना और प्रभावी कार्रवाई की रूपरेखा बनाई जा रही है। दुर्ग पुलिस द्वारा ऑनलाइन सट्टा एप्प के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।