डेस्क I सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े वीडियो भरे पड़े हैं, जिसमें से कुछ बेहद ही मजेदार होते हैं तो कुछ लोगों को इमोशनल भी कर देते हैं. वहीं, कुछ वीडियो काफी हैरान करने वाले भी होते हैं. आपने देखा होगा कि शादियों में अक्सर दूल्हे घोड़ी पर सवार होकर बरात लेकर दुल्हन के यहां पहुंचते हैं या कभी-कभी तो ऐसा भी देखने में आता है कि दुल्हनें खुद ही घोड़ी पर सवार हो जाती हैं या फिर बुलेट लेकर अपने दूल्हे के पास पहुंच जाती हैं, लेकिन क्या कभी आपने किसी दूल्हे को स्टंट करते हुए अपनी दुल्हन के पास जाते देखा है? सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आप हैरान भी होंगे और आपकी हंसी भी छूट जाएगी.
दूल्हा बाइक पर स्टंट दिखाते हुए अपनी दुल्हन के पास जाने की कोशिश करता है, लेकिन उससे पहले ही वह हादसे का शिकार हो जाता है और गिरते-पड़ते दुल्हन के पास पहुंचता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक घुमावदार रास्ते के पास दुल्हन के साथ-साथ कुछ और भी लोग खड़े हैं, जो स्टंट दिखाते दूल्हे का हौसलाआफजाई करना चाहते हैं, लेकिन जैसे ही दूल्हा तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए आता है, अचानक उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ता है. देखिए वीडियो…
I arrive scraping at the wedding pic.twitter.com/v9wqOF45PU
— Because men live less (@Shit_vidz) September 26, 2022