डेस्क I सोशल मीडिया पर आए दिन मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी कड़ी में एक और वीडियो वायरल हो रहा हे जिसमें ट्रेन की छत पर सैकड़ों की संख्या में यात्री नजर आ रहे है। वहीं यात्रियों की भीड़ के बीच एक शख्स ऐसी जगह नजर आ रहा है जिस पर सबकी नजर अपने आप ही पहुंच जा रही है। इसने भीड़ के बीच जो ट्रेन का सफर करने के लिए जगह चुनी है वो बहुत ही हैरान करने वाली है।
इस वीडियो को देखकर आप भी सोच रहे होंगे कि ये हिंदी वाला सफर है या अंग्रेजी वाला सफर है. इतने यात्रियों की भीड़ को देख किसी को भी जोर का झटका जोरों से लगेगा. ट्रेन की छत से लेकर खिड़कियों तक, हर एक कोने में सिर्फ लोग ही दिखाई दे रहे हैं. नीचे देखिए वीडियो…
This is just crazy. pic.twitter.com/EN24A8F48g
— Naila Inayat (@nailainayat) October 6, 2022
आपको बता दें कि ट्रेन के आखिरी डिब्बे में बैठे एक अंकल ने लोगों की खूब अटेंशन बटोरी. पहले भी बांग्लादेश से इस तरह के वीडियोज वायरल हो चुके हैं, जहां लोगों को ट्रेन की छत पर चढ़ते हुए देखा गया है. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. बहुत से लोग खुद को इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाए. महज 59 सेकेंड के इस वीडियो को कई बार देखा जा चुका है.