Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
जुआरियों की घेराबन्दी..पुलिस को पड़ गयी भारी..कार्रवाई से बचने..जुआरियों का खतरनाक कदम..डूबने से1की मौत

रायगढ़—रायगढ़ की खरसिया पुलिस को जुआरियों की घेराबन्दी भारी पड़ गयी है। जुआरियों ने पुलिस से बचने के लिए जुआरियों ने तालाब में गोता लगा दिया। पुलिस से बचने के दौरान पानी में डूबने से एक जुआरी की मौत हो गयी है। घटना के बाद अब पुलिस विभाग की स्थित खराब हो गयी है। विभाग ने जुआरी के परिवुार को आर्थिक मदद का एलान किया है।

                      घनटा 8 अक्टूबर की रात्रि की है। मुखबीर से थाना प्रभारी खरसिया को जानकारी मिली कि ग्राम हालाहुली स्थित सड़क किनारे जुआरी दांव लगा रहे हैं। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम देर शाम पगड़ंगी के सहारे  ग्राम हालाहुली पहुंची। पुलिस हलचल की जानकारी मिलते ही जुआरी भागने लगे। तीन तरफ से घिरते देख जुआरियों ने गहरे तालाब में छलांग लगा दिया। और पुलिस तालाब किसारे पहुंचने के बाद भी देखते रह गयी।

                   इसी बीच तैर रहे एक जुआरी ने बचाओ- बचाओ की आवाज देने लगा। थाना प्रभारी नंद किशोर गौतम ने जुआरी को बचाने आरक्षक हेमलाल सिदार और योगेंद्र सिदार को बचाने के लिए कहा। दोनों जवान बिना किसी  सुरक्षा सामग्री के जान को जोखिम में डालकर तालाब में कूद गए। तलाब में बहुत ज्यादा परसा पत्ता और रात होने के कारण आवाज देने वाले जुआरी की कोई जानकारी नहीं मिली। 

               थाना प्रभारी ने इसके बाद ट्यूब के साथ ही गांव के 4-5 तैराक को बुलाया। टॉर्च की रोशनी में गुम व्यक्ति की देर रात्रि तक खोजबीन हुई। लेकिन बचाओ बचाओं की आवाज देने वाले का पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस टीम ने जुआ फड के पास से बरामद चप्पल और मोटरसाइकिल को गांव वालों को दिखाया। पता साजी के दौरान जानकारी मिली कि हालाहुली का रहने वाला जगदीश राठौर तालाब से बाहर नहीं निकला है।

                                सुबह खरसिया पुलिस स्टाफ ने गुम व्यक्ति जगदीश राठौर के भाई विश्वनाथ राठौर, विशाल राठौर का पता लगाया गया। पुलिस ने विनय राठौर, खेमलाल साहू और अन्य तैराक की मदद से तालाब में गुम व्यक्ति जगदीश राठौर की पतासाजी शुरू हुई। गोताखोरों ने तालाब के 8 फीट गहराई से जगदीश राठौर के शव को बरामद कर बाहर निकाला। 

                       पुलिस टीम ने बरामद शव को जरूरी कार्रवाई के बाद परिजनों के हवाले किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक जगदीश राठौर वाहन चलाने का काम करता था। जगदीश को जुए की लत थी। उसके तीन बच्चे भी हैं। बहरहाल खरसिया पुलिस ने मृतक जगदीश राठौर के परिवार को आर्थिक सहयोग दिए जाने का एलान किया है।

The post जुआरियों की घेराबन्दी..पुलिस को पड़ गयी भारी..कार्रवाई से बचने..जुआरियों का खतरनाक कदम..डूबने से1की मौत appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/nahin-aradhya-did-great-won-first-place-in-national-dance-competition-won-5-international-awards-at-the-age-of-8-parents-named-roshan-including-bilaspur-2/