Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
महादेव ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर पुलिस की 7वीं बड़ी कार्रवाई… 12 सटोरियों को आंध्रप्रदेश से किया गिरफ्तार… लैपटॉप, मोबाइल, ATM सहित कई रजिस्टर जब्त…

रायपुर। महादेव ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर पुलिस की सातवीं बड़ी कार्रवाई, 12 सटोरियों को आंध्रप्रदेश से किया गिरफ्तार, लैपटॉप, मोबाइल, ATM सहित कई रजिस्टर जब्त…महादेव ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आंध्रप्रदेश से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से 8 लैपटॉप, 23 मोबाइल, दर्जन भर से ज्यादा रजिस्टर, 10 एटीएम कार्ड, और 10 खाता जब्त किया है। बता दें, रायपुर पुलिस के द्वारा ऑनलाइन गेम में सट्टा खिलाने और महादेव आईडी की बिक्री करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। 

महादेव ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाने वाले गिरोह पर राजधानी पुलिस ने 7वीं बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की टीम ने आंध्रप्रदेश के विजयनगर से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सटोरियों के कब्जे से 8 लैपटाॅप, 23 मोबाईल, दर्जन भर से अधिक रजिस्टर, 10 एटीएम कार्ड व 10 खाता जब्त किया।

दरअसल, आज पुलिस को सूचना मिली कि थाना तेलीबांधा क्षेत्र के अवंति विहार के पास 2 व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे है। इस सूचना के बाद ASP शहर अभिषेक माहेश्वरी ने क्राईम-साईबर यूनिट और थाना प्रभारी तेलीबांधा को जांच कर सटोरियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। एण्टी क्राईम-साईबर यूनिट व थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम ने मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर इन आरोपियों को पकड़ा।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम वी. दिनेश, वी. कार्तिक उर्फ सोनू निवासी दुर्ग का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके लैपटाप एवं मोबाईल फोन को चेक किया गया जिसमें महादेव एप्पीकेशन के माध्यम से विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन सट्टा संचालित करने की बात सामने आई। कड़ाई से पूछताछ पर आरोपी वी. दिनेश व वी. कार्तिक उर्फ सोनू द्वारा आंध्रप्रदेश के विजयनगर से 10 अन्य व्यक्तियों द्वारा महादेव ऑनलाइन सट्टा एप्लीकेशन की आईडी बनाकर सट्टा संचालित करना व आईडी बिक्री करने की बात काबुल की।

आरोपियों से मिली जानकारी के बाद रायपुर पुलिस की टीम आंध्रप्रदेश के विजयनगर जाकर अंकित चौबे, वी. वेंकटेश, कुशाल अप्पा , एम.के. मौली, एम. वेंकटेश, आयुष भारती, रितिक कुमार, के. राजू, अमन सिंह, तथा ए.राजू राव को पकड़ा गया। सभी आरोपी अपने मोबाईल फोन एवं लैपटाॅप में ऑनलाइन महादेव सट्टा की आई डी बनाकर बिक्री करने के साथ ही ऑनलाइन सट्टा संचालित भी कर रहे थे।

पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि कपिल चेलानी, सौरभ चंद्राकर, रवि उत्पल तथा अतुल अग्रवाल जो कि दुबई में रहते है, महादेव क्रिकेट सट्टा चलाने वाले एप्लीकेशन के मुख्य संचालक है एवं महादेव क्रिकेट सट्टा में जो भी मुनाफा होता है उसका पूरा हिस्सा चारो व्यक्तियो सौरभ चंद्राकर, कपिल चेलानी, रवि उत्पल एवं अतुल अग्रवाल को जाता है। जिस पर समस्त 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 643/22 धारा 4 क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

सटोरियों के कब्जे से लैपटाॅप – 8, मोबाईल – 23, दर्जन भर से अधिक रजिस्टर, 10 एटीएम कार्ड एवं 10 खाता विवरण जप्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

 बी. दिनेश पिता वी. ताताराम उम्र 28 साल निवासी कैम्प शासकीय स्कूल भिलाई थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग।

वी. कार्तिक उर्फ सोनू पिता वी राजू उम्र 22 साल निवासी कैम्प 01, वार्ड नंबर 17 सड़क नं 18 थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग।

अंकित चौबे पिता योगेन्द्र चैबे उम्र 22 वर्ष निवासी स्थाई आईनोक्स काॅम्पलेक्स विजयनगरम आंध्रप्रदेश हाल पता वार्ड क्रं 02 दर्रीपारा थाना चांपा जिला जांजगीर

वी. वेंकटेश पिता वीरभद्रा राव उम्र 27 वर्ष निवासी बवारी मार्केट सेंटर हाउस नं. 08-41 थाना वन टाउन जिला ईस्ट गोदावरी जिला विजयनगरम आंध्रप्रदेश।

कुशाल अप्पा पिता स्व. पोनप्पा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम अरवातुकलू म. नं. 113 थाना मडकेरी जिला कोडगु कर्नाटक।

एम. के. मौली पिता एम. बालू उम्र 25 वर्ष निवासी राजमुंदरी कालामुरू 3-111 ईस्ट गोदावरी थाना वन टाउन आंध्रप्रदेश ।

एम. वेंकटेश पिता एम. धनराजू उम्र 28 वर्ष निवासी भिलाई कैम्प 18 म. नं. 21 थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग।

आयुष भारती पिता रूपेश भारती उम्र 19 वर्ष निवासी भिलाई सेक्टर 06 थाना कोतवाली जिला दुर्ग।

रितिक कुमार गिरी पिता अरविंद गिरी उम्र 20 वर्ष निवासी सेक्टर 06 थाना कोतवाली जिला दुर्ग।

 के. राजू पिता के. कृष्णा उम्र 32 वर्ष निवासी कैम्प 01 आंध्रा स्कूल के पास थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग।

अमन सिंह चैधरी पिता रमेश सिंह चैधरी उम्र 20 वर्ष निवासी वृंदानगर कैम्प थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग।

 ए. राजू राव पिता ए. ईश्वर राव उम्र 30 वर्ष निवासी भिलाई कैम्प थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग।

https://npg.news/exclusive/mahadev-online-cricket-satta-par-police-ki-7vin-badi-karravai-12-satoriyon-ko-aandhrapradesh-se-kiya-giraftar-laptop-mobile-atm-sahit-kai-rajistar-jabt-1233594