Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
पैगम्बर के वंशज का लुतरा में आतिशी स्वागत…3 दिवसीय प्रवास पर पहुंचे मुस्लिम धर्मगुरू…दरगाह में चढ़ाया चादर

बिलासपुर(रियाज़ अशरफी)—पैगम्बर मोहम्मद साहब के वंशज छत्तीसगढ़ राज्य अतिथि दर्जा प्राप्त सैय्यद मोहम्मद हाशमी मियां उनके भतीजे सैय्यद मोहम्मद मक्की राशिद मियां,सैय्यद मोहम्मद खालिद अनवर मियां बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुचे।
 
               सभी सूफी संतों का सुबह 11 बजे मुस्लिम समाज के लोगो ने रायपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इसके बाद रैली के साथ बिलासपुर पहुचे। बिलासपुर में मोहम्मद इक़बाल हक़ के निवास में विश्राम के बाद सूफी संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के दरबार लुतरा शरीफ रवाना हुए। दरगाह के खादिम मोहम्मद उस्मान खान,हाजी शेर मोहम्मद,हाजी साबिर,हाजी शरीफ,हाजी मोहम्मद ज़ाकिर (ननकी बाबा) के साथ मुस्लिम जमात के सदर हाजी अब्दुल करीम समेत समाज लोगो ने  आतिशबाजी के साथ भव्य इस्तकबाल किया।
 
                         दरगाह में चादरपोशी के बाद मुल्क में अमन और शांति की दुआ मांगा। इसके बाद प्रोटोकॉल के अनुसार उनका काफिला कोरबा के लिए रवाना हुए। कोरबा के घण्टाघर स्थित ओपन थियेटर में गुरुवार 13 अक्टूबर को रात 9 बजे “रहमते आलम कांफ्रेंस” को सम्बोधित करेंगे। दौरे के तीसरे और अंतिम दिन शुक्रवार को हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के महीना उर्स मेें सभी सूफी संत शिरकत करेंगे। नूरानी शाही मस्जिद में जुमा की नमाज भी पढ़ाएंगे।
 
                                 लुतरा शरीफ प्रबंधन के अनुसार सभी अतिथि  दोपहर 3 बजे दिल्ली के लिए रायपुर एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे। इस अवसर पर इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ के पूर्व चेयरमैन हाजी अखलाक खान,मोहम्मद इक़बाल हक़,कारी शब्बीर अहमद,फिरोज खान,रौशन खान, जुम्मन खान,सैय्यद इंसान अली,शेख अब्दुल गफ्फार,इरशाद अली,सैय्यद अबरार अली,इल्यास अशरफी सहित बड़ी संख्या में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

The post पैगम्बर के वंशज का लुतरा में आतिशी स्वागत…3 दिवसीय प्रवास पर पहुंचे मुस्लिम धर्मगुरू…दरगाह में चढ़ाया चादर appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/descendants-of-the-prophet-were-warmly-welcomed-in-lutra-muslim-religious-guru-arrived-on-a-3-day-stay-chadar-offered-in-the-dargah/