बिलासपुर। बेलगहना थाना क्षेत्र में एक घर में गमी का माहौल था. इस दौरान एक शराबी युवक मौके पर पहुंचा.जब परिजनों ने शराब पीकर आने का विरोध किया तो शराबी युवक ने उसी घर के एक अन्य सदस्य की हत्या कर दी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है.जिस युवक की हत्या की गई उसके दादा की मृत्यु का कार्यक्रम रखा गया था.
जानकारी के मुताबिक एक परिवार में मौत के बाद शोक का कार्यक्रम हो रहा था.जिसमें आसपास के लोगों को बुलाया गया था. लेकिन इसी दौरान एक शराबी युवक ने मौके पर पहुंचकर घर का माहौल खराब कर दिया. कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी बेलगहना के ग्राम ढोलमौहा में रहने वाले लवन सिंह पैकरा की मौत हो गई थी. इसकी जानकारी होने पर गांव के लोग उसके घर पहुंचने लगे. इसी दौरान गांव में रहने वाला दिलेश पैकरा शराब के नशे में लवन सिंह के घर आया. तब उसकी हरकतों को देखकर लवन सिंह के पोते शिवनाथ पैकरा ने घर के अंदर आने से मना किया.जिस पर दिलेश उससे विवाद करने लग गया.शिवनाथ की मौत के बाद परिजनों में काफी गुस्सा था. इधर पुलिस सरगर्मी से आरोपी दिलेश की तलाश कर रही थी.दिलेश के घर जाने पर पता चला कि वो फरार हो चुका है.जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी की. पुलिस से आंख मिचौली खेल रहा दिलेश ज्यादा समय तक बच नहीं पाया और पकड़ा गया.