बृहस्पति के कमजोर होने पर व्यक्ति के नैतिक मूल्य और संस्कार दूषित होने लगते हैं. यानी उसका आचरण खराब हो जाता है. वाणी में कटुता और बात-बात पर क्रोधित होने की प्रवृत्ति आ जाती है. खराब बृहस्पति वाला व्यक्ति अपने माता-पिता और बड़ों का सम्मान नहीं करता. उसके विद्या अध्ययन में भी बाधा आती है.
बृहस्पति शुभ प्रभाव देने वाला होता है वे व्यक्ति विद्वान और ज्ञानी होते हैं. वे दूसरों का सम्मान करना जानते हैं. उनकी वाणी में मधुरता रहती है और अपने अच्छे व्यवहार के दम पर हर किसी को अपने प्रति आकर्षित कर सकते हैं. बृहस्पति शुभ है तो सदैव देव कृपा बनी रहती है यानी ऐसे व्यक्ति का कोई काम अटकता नहीं है. धर्म-कर्म में रुचि रहती है. व्यक्ति अध्यात्मिक किस्म का होता है. हालांकि बृहस्पति की शुभता के कारण कई मामलों में व्यक्ति अहंकारी भी हो जाता है.
गुरुवार के दिन व्रत रखें
The post गुरूवार विषेश : बृहस्पति की शुभता के लिए कराएं वाचस्पति पूजन, जानिए क्या है ये … appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.