रायपुर। लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम जारी है। इसी कड़ी में आज सड़क सुरक्षा सप्ताह ट्रैफिक जागरूकता रैली मरीन ड्राइव में निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। वाहन चालकों से पुलिस ने अपील की। सीट बेल्ट लगाने यातायात नियमों के पालन करने पुलिस ने अपील की। महापौर एजाज ढेबर, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर रायपुर महापौर ने जनता से अपील करते हुए कहा ज्यादातर घटनाएं शराब पीने और सीट बेल्ट नहीं बांधने के कारण होती है। इसलिए लोगों से मैं अपील करता हूं कि सीट बेल्ट बांधे और शराब पीकर वाहन ना चलाएं। बच्चों के जागरूक करने के लिए रोड सेफ्टी कलरिंग बुक का विमोचन भी किया गया, ताकि बच्चों को अभी से जागरूक किया जा सके।