रायपुर। राजधानी में कानून-व्यवस्था लागू करने की नीयत से पुलिस ने आज सुबह से जो अभियान चलाया, उसका नजारा देखने लायक था। रायपुर शहर के कई थाना क्षेत्रों में सरप्राइज चैकिंग की गई। इस दौरान महिला डॉन सहित 160 गुंडे बदमाश पकड़े गए। इन सभी को एक साथ सिविल लाइन थाने से पैदल ही कोर्ट तक लाया गया।
पुलिस द्वारा पकड़े गए 160 गुंडे-बदमाशों का एक साथ जुलूस की शक्ल में कोर्ट तक लाया गया। राजधानी में पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिला। इन सभी को एक साथ लेकर जाना भी पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने मोटी रस्सी से चारों और घेरेबंदी की और सभी को एक साथ खींचते हुए थाने से निकले। इस दौरान पुलिस के जवान रस्सी खींच रहे थे और आरोपियों के बीच धक्का-मुक्की हो रही थी।
आप भी देखिये ये नजारा :