रायपुर। नया रायपुर के राज्योत्सव मैदान में होने वाले कांग्रेस के महाधिवेशन की तैयारियों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को अधिवेशन की तैयारियों के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस पार्टी का महाधिवेशन छत्तीसगढ़ में होने जा रहा है, ये बहुत खुशी की बात है।
साथ ही उन्होंने कहा अधिवेशन में 10 हजार से ज्यादा लोगों का आना एक ऐतिहासिक बात होगी। देश-विदेश के कांग्रेसजन आयेंगे। यहां से कांग्रेस पार्टी की मजबूती का संदेश लेकर जाएंगे। छत्तीसगढ़ को मेजबानी का मौका मिला है। सफल मेजबानी के लिए सब मिलकर काम करेंगे। हमारी सरकार को प्रदेश में चार साल हो गए हैं। इस बात पर गर्व होता है कि छत्तीसगढ़ की स्कीम देशभर के लिए मिसाल बनी है। भाजपा का गुजरात मॉडल खोखला हो गया है।