Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ में ‘पठान’ का विरोध: रायपुर, राजनांदगांव,दुर्ग, बिलासपुर में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन; बैनर-पोस्टर फाड़कर जलाए, देखे विडियों..

बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान की मूवी ‘पठान’ को लेकर विरोध की आग छत्तीसगढ़ तक भी पहुंची। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रायपुर, राजनांदगांव , बिलासपुर और दुर्ग में बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हॉल के बाहर लगे बैनर उतार दिए और पोस्टर फाड़कर आग लगा दी। संगठन के नेताओं ने शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण को देश विरोधी बताया। उनके प्रदर्शन को देखते हुए सिनेमा हॉल के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। 

मूवी का प्रदर्शन कुछ देर रोकना पड़ा
पठान मूवी बुधवार को रिलीज हुई है। इसके बाद प्रदेश में सबसे पहले दुर्ग से इसके विरोध की आग शुरू हुई। दुर्ग के स्वरूप व तरुण और  भिलाई के वेंकटेश्वरा, पीवीआर, मिराज, मुक्ता में मूवी को रिलीज किया गया है। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सुबह से ही हाथों में भगवा झंडा लिए मुक्ता सिनेमा के बाहर पहुंच गए। उन्होंने बैनर उतार दिए और वहां लगे पोस्टर को फाड़ दिया। इसके बाद उनमें आग लगा दी। कार्यकर्ताओं के हंगामे के चलते कुछ देर के लिए मूवी का प्रदर्शन रोकना पड़ा। 

हिंदू संगठनों ने मूवी को बताया संस्कृति विरोधी
हिंदू संगठनों ने मूवी को भारतीय सभ्यता और संस्कृति के खिलाफ बताया है। कहा कि, युवा पीढ़ी इससे गलत दिशा में जा रही है। ऐसे में देश और हिंदू संगठन इसे कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता है। इस तरह का काम करने वाले देश विरोधियों की मूवी हम नहीं देखेंगे। शाहरूख खान बता दें कि उन्होंने भारत के हित के लिए कब पैसा दिया है। ये लोग देश विरोधी हैं। वहीं रायपुर में भी बजरंग दल ने फिल्म का विरोध किया। दोपहर में पंडरी स्थित सिटी सेंटर मॉल, अंबुजा और मैग्नेटो मॉल में प्रदर्शन किया।

राजनांदगांव में भी विरोध देखा गया। राजनादगांव में इस फिल्‍म का पुरजोर विरोध किया गया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में नगर के सभी सिनेमाघरों में पठान फिल्म का विरोध कर फ्लेक्स जलाकर प्रदर्शन किया।
फिल्म पठान बुधवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई और इसके साथ ही फिल्म को लेकर विरोध भी होना शुरू हो गया। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनीत इस फिल्म को लेकर बजरंग दल ने शहर के विभिन्न सिनेमाघरों के बाहर सुबह से ही प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।

 बिलासपुर में खुद ही हटाए मूवी के पोस्टर
बिलासपुर में भी मूवी का विरोध हो रहा है। बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। संगठन के कार्यकर्ताओं ने मॉल में लगे पोस्टर फाड़ दिए। जमकर नारेबाजी की और मूवी का विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि, मूवी के जरिए भारत की संस्कृति और सभ्यता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। फिलहाल विरोध को देखते हुए पुलिस ने थियेटरों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। वहीं 36 मॉल में लगे पठान फ़िल्म के पोस्टर को उतार दिया गया है।

बेशर्म रंग गाने से शुरू हुआ विवाद
दरअसल, यह सारा विवाद मूवी के एक गाने बेशर्म रंग में पहनी दीपिका पादुकोण की ड्रेस को लेकर शुरू हुआ था। केसरिया रंग की बिकनी में दीपिका को देख लोग भड़क गए। धीरे-धीरे पूरे देश में विरोध शुरू हो गया। विरोध के चलते मूवी से कुछ फुटेज हटाए गए। इसके बाद भी लोगों का विरोध जारी है। मूवी को शुक्रवार की जगह बुधवार को रिलीज किया गया, लेकिन हिंदू संगठन इसके विरोध में सुबह से ही सड़कों पर उतर आए और पोस्टर-बैनर फाड़ दिए। 

The post छत्तीसगढ़ में ‘पठान’ का विरोध: रायपुर, राजनांदगांव,दुर्ग, बिलासपुर में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन; बैनर-पोस्टर फाड़कर जलाए, देखे विडियों.. appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=69522