राजनांदगांव । यादव समाज ग्राम खैरझिटी में समस्त पंचायत, ग्रामवासी एवं सभी जनप्रतिनिधि क्षेत्रवासियों के सहयोग से ग्राम खैरझिटी में राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापना किया गया है। जिसमें ग्राम वासियों का बहुत दिनों से इच्छा थी एवं मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य राजेश राजेश श्यामकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिक्षा सूर्यकांत भंडारी क्षेत्र के जनपद सदस्य शीला सिन्हा, परदेसी सोनबोईर महामंत्री घुमका, टाकेश सिन्हा जनपद सदस्य प्रतिनिधि, पूर्व जनपद सदस्य दमयंती सोनी ग्राम पंचायत खैरछिटी, पूर्व सरपंच कृण्णी राधेश्याम देवदास, जगत देवागन सरपंच प्रतिनिधि, मानदास पटेल, श्री चंद्रभूषण जांगड़े ग्राम पटेल, श्री प्यारेलाल सिन्हा, मंडलेश्वर रतन सिंह, राधा कृष्ण आयोजन अध्यक्ष श्री चुन्नू राम यादव, सचिव श्री जीवन यादव, कोषाध्यक्ष श्री पीरु राम यादव, संरक्षक श्री धन्नु यादव, श्री सेऊक यादव, मार्गदर्शक श्री घनश्याम यादव, श्री प्रीतम यादव, श्री देवचरण यादव मंच संचालन, श्री गोपी सिन्हा, श्री सतीश दशहरा, ग्राम के कोटवार श्रीमती कमलाबाई, देवदास शिक्षक श्री तिलक देवांगन शिक्षक, श्री बृजभूषण जांगड़े, डॉ भेनू वर्मा, ईश्वर सिन्हा वरिष्ठ, अमोली साहू सभी अतिथियों एवं सभी दानदाता एवं आयोजन समिति एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से ग्राम खैरझिटी में श्री राधा कृष्ण की मूर्ति का स्थापना सफलतापूर्वक हुई।
जिसमें श्री राजेश श्यामकर ने वाटर फिल्टर का घोषणा किया गया एवं एवं जीम सामग्री का घोषणा किया गया।जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा भंडारी से सभी ग्रामवासी बहुत पुरानी मांग को गौठान में बरसात के दिनों दलदल हो जाता था उसे पूरा करवाया गया। तीन लाख रुपये के समतलीकरण के लिए जनपद अध्यक्ष अपने निधी से करवाएगा अपने एवं सीसी के लिए माननीय श्री संतोष पांडे जी सांसद से बात रख कर एवं मांग रखकर उसे चार लाख राशि सांसद जी ने तुरंत जारी कर उसे जल्द से जल्द कराने का बोला गया। आशीर्वाद सभी ग्राम वासियों ने श्रीमती प्रतीक्षा भंडारी को दी।
The post राजनांदगांव : राधा कृष्ण मूर्ति स्थापना पर खैरछिटी पंहुचे जपं अध्यक्ष श्रीमती प्रतिक्षा भंडारी appeared first on .