Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG – आंगनबाड़ी में चार दिन तक लहराता रहा तिरंगा, वीडियो वायरल होने पर कार्यकर्ता को थमाया नोटिस

कांकेर। जिले के चारामा विकासखंड के ग्राम आंवरी के आंगनबाड़ी केंद्र में गणतंत्र दिवस के दिन फहराया तिरंगा 4 दोनो तक लहराता रहा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तिरंगा फहराकर उसे उतरना भूल गए। 4 दिन बाद जब ग्रामीणों ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल किया तो आनन फानन में अधिकारी पहुंच कर तिरंगे को उतरवाया।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आंगनबाड़ी केंद्र में ध्वजारोहण किया गया था। नियम के मुताबिक तिरंगे को सूर्यास्त के पहले सम्मानपूर्वक उतार कर रखा जाना था। लेकिन गणतंत्र दिवस के 4 दिन बाद भी ध्वज फहरता रहा। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते ही आंगनबाड़ी केंद्र की सुपरवाइजर मौके पर पहुची और ध्वज को नीचे उतारा गया। गणतंत्र दिवस के दिन ध्वजारोहण कर आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी बेदी बंजारे अपने घर लौट गई, लेकिन राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सूर्यास्त के पहले उतारना भूल गई।

आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी के लापरवाही के कारण पूरे 4 दिन तक राष्ट्रीय ध्वज फहरता रहा। मामला सामने आते ही आननफानन में आंगनबाड़ी केंद्र की सुपरवाइजर शकुंतला कोमरे मौके पर पहुच आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी को बुलाकर केंद्र प्रभारी से राष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान नीचे उतारवाया । राष्ट्रीय ध्वज के अपमान मामले का प्रशासन ने भी संज्ञान लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।

चारामा अनुविभागीय अधिकारी डीसी गोलछा ने सबंधित विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी को लिखित में जवाब प्रस्तुत करने नोटिस दिया है। केंद्र प्रभारी के जवाब के बाद नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही है।

The post CG – आंगनबाड़ी में चार दिन तक लहराता रहा तिरंगा, वीडियो वायरल होने पर कार्यकर्ता को थमाया नोटिस appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=69822