टीआरप डेस्क
ED ने माइनिंग डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग, संदीप कुमार नायक, दीपेश टांक, और राजेश चौधरी को किया पेश। विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में किया पेश। तीन दिनों की रिमांड खत्म होने के बाद सभी आरोपी पेश। ईडी माँग सकती है रिमांड। कुछ देर में आएगा कोर्ट का फैसला। सम्भावना प्रकट की जा रही है कि चरों की रिमांड बढ़ सकती है।