कवर्धा। जिले के लोहारा जनपद पंचायत के रिकार्ड रूम में बीते एक पखवाड़े में दूसरी बार आग लग गई। यहां शॉर्ट सर्किट की संभावना भी नहीं है क्योंकि रिकॉर्ड रूम में बिजली का कनेक्शन ही नहीं है। लोगों को आशंका है कि साजिश के तहत यह आग लगाई गई है, जिसके चलते यहां रखे सारे रिकॉर्ड जल गए हैं।
लोहारा जनपद पंचायत के कैंपस स्थित पुराने आंगनबाड़ी भवन को ही रिकॉर्ड रूम बना दिया गया था और यहां बीते 3 वर्षों की विधानसभावार जानकारी, सड़क निर्माण सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज व फाइल रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि यहां आय-व्यय के 100 से भी अधिक रिकॉर्ड जल गए हैं। लोग आशंका जता रहे हैं कि पुराने मामलों को दबाने के लिए यहां साजिश के तहत आग लगाई गई है।
यहां साफ नजर आ रहा है कि यह आग साजिश के तहत लगाई गई है, क्योंकि 16 दिन पहले भी यहां आग लग गई थी और दूसरी बार लगी आग में सब कुछ स्वाहा हो गया। हालांकि रात 9 बजे आसपास के लोगों ने पानी डाल कर आग को बुझा दिया था, मगर कुछ हिस्सा बच जाने के चलते आग सुबह तक जलती रही। अगले दिन इस घटना को लेकर पुलिस में FIR दर्ज करा दी गई। माना जा रहा है कि गंभीरता से जांच हुई तो कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…