भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने आज लोकसभा में वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत आम बजट को देश की वर्तमान परिस्थितियों में आवश्यक सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को समाहित करने वाला एवं देश को आर्थिक प्रगति प्रदान करने वाला अमृतकाल का बजट बताया है। देश की 80 करोड़ जनसंख्या को सीधे लाभ देते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निःशुल्क अनाज, मध्यम वर्ग की पीठ से टैक्स का बोझ हटाना, शिक्षा, रक्षा, कृषि, सहकारिता, शोध एवं अनुसंधान, महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर बजट में वृद्धि किया जाना प्रधानमंत्री मोदी की उत्तरोत्तर सोच एवं सबके विकास की नीति का प्रमाण है। पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान के माध्यम से बजट में प्रथम बार कारीगरों एवं शिल्पकारों को विश्वकर्मा से संबोधित करते हुए उनके लिये वित्तीय सहायता, कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराना उनकी संवेदनशीलता का परिचायक है। यह बजट निम्न आय वर्ग सहित बहुसंख्यक मध्यम आयवर्ग के लिये राहत देने वाला क्रान्तिकारी बजट है।
The post गागर में सागर भरने वाला अमृतकाल का बजट: मधुसूदन यादव appeared first on .