नई दिल्ली। Budget Session 2023: संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरु होते ही लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों के हंगामे से सदन कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
Budget Session 2023: संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन लोकसभा और राज्यसभा, दोनों ही सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। लोकसभा में अभिभाषण पर चर्चा के साथ ही कई प्रतिवेदन भी पेश किए जाने हैं और मंत्रालयों से संबंधित प्रश्न भी एजेंडे में शामिल हैं।
Budget Session 2023: राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बार-बार सांसदों से शांति बनाए रखने की अपील की लेकिन, इसका कोई असर नहीं हुआ। बार-बार हंगामे के बीच सभापति ने सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया।
Budget Session 2023: वहीं लोकसभा में संसद के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के सांसदों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद में लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दिया।