सम्भल। उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में हुई एक शादी में धोखाधड़ी का अनोखा मामला सामने आया है. आरोप है कि कन्या पक्ष ने अपनी छोटी बेटी की जगह बड़ी बेटी की शादी कर दी. ससुराल में जब मुंह दिखाई की रस्म के दौरान दुल्हन का घूंघट उठाया गया तो हड़कंप मच गया. गुस्साए लड़केवालों ने दुल्हन को तुरंत ही वापस मायके भेज दिया. अब दूल्हे ने न्याय न मिलने पर खुदकुशी जैसा कदम उठाने की धमकी दी है.
जिले के हजरत नगर गढ़ी थाना इलाके के कटौली गांव का मामला है. यहां रहने वाली डालचंद की कैलादेवी थाना इलाके में रहने वाली एक लड़की से 26 जनवरी को शादी हुई थी. रीति रिवाज के चलते दुल्हन का सिर घूंघट से ढंका था. पारंपरिक रस्मो-रिवाज के साथ दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए और सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं.
इसके बाद दुल्हन को विदा करके दूल्हा अपने गांव कटौली ले आया. फिर शादी वाले घर में नई बहू के आने के बाद मुंह दिखाई की रस्म शुरू हुई. जब दूल्हे पक्ष की महिलाओं ने इस दौरान बहू के सिर से घूंघट उठाया तो घर में मौजूद लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई.