बीजापुर। जिले में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम की हत्या कर दी गई है। अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक 15 सालों से उसूर के मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे नीलकंठ कक्केम के ऊपर चाकू और कुल्हाड़ी से हमला कर वारदात को अंजाम दिया गया। ये घटना उस समय हुई जब नीलकंठ अपनी साली की शादी की तैयारी में पैतृक गांव गए हुए थे। यहां नीलकंठ के परिवार के सामने वारदात को अंजाम दिया गया। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। यह मामला आवापल्ली थाना क्षेत्र के पेंकरम गांव का है, हालांकि मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मगर नक्सलियों की मद्देड़ एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…