Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
बिजली बिल नहीं पटाने वाले उपभोक्ताओं की कटने लगी लाइन, विभाग ने एक दिन में 62 लोगों के काटे कनेक्शन

रवि तिवारी@देवभाेग। लम्बे समय से बिजली बिल का भुगतान ना करना अब उपभोक्ताओं को भारी पड़ने लगा है.. बिजली विभाग ने बकायदारों की सूची बनाकर लाइन काटने की कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.. इसी क्रम में 7 फरवरी को बिजली विभाग की पांच अलग-अलग टीम ने देवभोग में कार्रवाई करते हुए 62 उपभोक्ताओं की लाइन काटने की कार्रवाई किया है, ये उपभोक्ता लम्बे समय से बिजली बिल पटाने में रूचि नहीं ले रहे थे..

विभाग के देवभोग एई यशवंत ध्रुव ने बताया कि 7 फरवरी को मेरे नेतृत्व में और एई केपी वायका,जेई संजय दीवान,जेई लक्की देवांगन और जेई नेहा मटाले की टीम ने पांच अलग-अलग टीम बनाकर देवभोग के मांझीपारा,राजापारा, बस्तीपारा और देवभोग की मुख्य सड़क में ऐसे उपभोक्ताओं के घर पहुँचे जो लम्बे समय से बिजली बिल पटाने में रूचि नहीं ले रहे थे..अधिकारियों ने बकायदारों के घर तक पहुँचकर उन्हें बिल के संबंध में जानकारी भी दिया..अधिकारियों ने ऐसे कुल 128 बकायेदार उपभोक्ताओं के घर पर दबीश दी.. इस दौरान मौक़े पर ही 31 उपभोक्ताओं ने बिल पटा दिया..इनसे विभाग ने एक दिन में 4 लाख 45 हजार 914 रूपये वसूल किया.. जबकि 62 लोगों का बिजली कनेक्शन अधिकारियों ने काट दिया..

देवभोग में 15 हजार से ज्यादा उपभोक्ता लम्बे समय से नहीं पटा रहे बिल-: मिली जानकारी के मुताबिक देवभोग के 15 हजार 917 उपभोक्ता बिजली का बिल पटाने में रूचि नहीं ले रहे है.. इनमें एनडीएलएफ के 189 उपभोक्ताओं से विभाग को 25 लाख 40 हजार 949 रूपये वसूलना है, जबकि आईपी कनेक्शन के 17 उपभोक्ताओं से विभाग को 3 लाख 20 हजार 179 रूपये वसूलना है.. जबकि 15 हजार 917 उपभोक्ताओं से विभाग को अब तक करीब 9 करोड़ 61 लाख 39 हजार 758 रूपये की वसूली की जानी है.. इसी क्रम में झाखरपारा के 8082 उपभोक्ताओं से 4 करोड़ 53 लाख 72 हजार 697 रूपये की वसूली की जानी है…

लाइन काटने पर ही वसूली हो रहा संभव-: देवभोग और झाखरपारा के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ता बिजली का उपयोग तो करना जानते है, लेकिन बिजली बिल पटाने में वे रूचि लेना ही नहीं चाहते… इसी का परिणाम है कि देवभोग और झाखरपारा के कुल 23 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं से विभाग को 13 करोड़ से ज्यादा की राशि वसूलना है.. हालांकि इससे पहले भी विभाग ने गॉव-गॉव में शिविर लगाकर वसूली के लिए अभियान चलाया लेकिन उस अभियान का कोई खास असर नहीं दिखा.. वहीं विभाग के एई यशवंत ध्रुव के आते ही ज़ब लाइन काटने की कार्रवाई शुरू की गई तो बकायादार उपभोक्ताओं ने लाइन काटने के बाद बिजली बिल भी पटाना शुरू किया.. मामले में एई का कहना है कि जो भी बिजली बिल नहीं पटायेगा उस उपभोक्ता के खिलाफ लाइन काटने की कार्रवाई की जायेगी..उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि हर माह अपने बिल का भुगतान करें..

https://www.khabar36.com/the-line-of-consumers-who-do-not-pay-the-electricity-bill-started-cutting/