राजनांदगांव। जनपद पंचायत राजनांदगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भेडीकला के सरपंच कृष्णा साहू ने बताया कि उनके ग्राम ग्राम पंचायत भेडीकला मे जनवरी माह से लगातार 250 मनरेगा मजदूर कार्यरत है निरंतर कार्य मिलने से मजदूरों में हर्ष व्याप्त है। सरपंच कृष्णा साहू ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मजदूरी मूलक कार्य को प्राथमिकता देने की मांग रखी है।निरंतर कार्य मिलने से मजदूरों में हर्ष व्यक्त करते हुए सरपंच कृष्णा साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।
The post राजनांदगांव : मनरेगा कामों को प्राथमिकता से दे सरकार : कृष्णा साहू सरपंच appeared first on .