कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानूप्रतापपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें 7 बच्चों की मौत हो गई है। 2 बच्चों ने मौके पर दम तोड़ दिया और 5 बच्चों की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं ऑटो चालक और एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । हादसा भानूप्रतापपुर कांकेर के बीच कोरर के पास की बताई जा रही है।
जानकरी के अनुसार स्कूल के छुट्टी होने के बाद 8 बच्चों समते 9 लोग ऑटो में सवार होकर घर जा रहे थे। तभी आयुष केंद्र कोरर के पास तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ऑटो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। और 5 बच्चों ने इलाज के दौरान डैम तोड़ दिया। वहीं ऑटो ड्राइवर और एक बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से 7 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है।