डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ विधानसभा के अंतर्गत ग्राम जुरला खुर्द में आदर्श ग्रंथ पंडवानी गायिका बहन त्रिवेणी साहू ग्राम पिरदा भिभौरी भ जिला बेमेतरा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आदरणीय भुनेश्वर शोभाराम बघेल विधायक डोगरगढ़ ,अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन ने ग्राम जुरलाखुर्द में त्रिवेणी साहू पंडवानी गायिका को शाल भेंट कर सम्मानित किया।
The post डोंगरगढ़ : त्रिवेणी साहू पंडवानी गायिका को विधायक बघेल ने शाल भेटकर सम्मानित किया appeared first on .