टीआरपी डेस्क। विधानसभा चुनाव के दौरान त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव में 147 करोड़ रुपये की शराब, मादक पदार्थ और नकदी जब्त की गई है, जो पिछले चुनाव में जब्त सामग्री के मुकाबले 20 गुना अधिक है।
बता दें कि त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान हुआ। जबकि मेघालय व नगालैंड के लिए 27 फरवरी को मतदान होने हैं। निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को बताया कि अवैध मादक पदार्थों के इस्तेमाल को रोकने करने के लिए अंतर एजेंसी विशेष टीम का गठन किया गया, जिसका नतीजा है कि त्रिपुरा में 14.2 करोड़ रुपये के गांजा की फसल को नष्ट किया गया।
निर्वाचन आयोग के अनुसार तीनों राज्यों में की गई जब्ती में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और वर्ष 2018 में इन राज्यों की विधानसभा चुनाव के दौरान जब्त की गई सामग्री के मुकाबले 20 गुना अधिक है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने निगरानी पर जोर दिया था और चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों के संयुक्त प्रयास, गहन निगरानी, विधानसभा क्षेत्रों में खर्च को लेकर संवेदनशीलता और फिल्ड टीम की पर्याप्त नियुक्ति के कारण तीन राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से अब तक 147.84 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री जब्त की गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर