गैंगस्टर और टेरर फंडिंग मामले में एक बार फिर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश समेत देशभर के 70 जगहों पर छापेमारी की. यह छापेमारी टेरर फंडिंग को लेकर गैंगस्टर और उनके करीबियों के ठिकाने पर हुई है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना के पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि आर्म्स सप्लायर नेक्कस को लेकर भी NIA छानबीन कर रही है.
एनआईए की ये छापेमारी सभी जगहों पर एक साथ की जा रही है. एनआईए सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई और बवाना गैंग के नाम पर भारत में आतंक के लिए काफी फंडिंग है. छह गैंगस्टरों से पूछताछ के दौरान कई और गैंगस्टर्स के नाम सामने आए थे. एनआईए पूछताछ किए गए गैंगस्टरों के घरों और उनके सहयोगियों से जुड़े अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. गैंगस्टरों के दूसरे देशों में संपर्क होने की बात सामने आई थी.
इससे पहले की कार्रवाई में एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत गिरफ्तार किए गए सभी गैंगस्टरों से पूछताछ की थी. इसके बाद पाकिस्तान-आईएसआई और गैंगस्टर गठजोड़ के बारे में कई जानकारी एनआईए के हाथ लगी है. इसी के आधार पर एक बार फिर गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. केंद्रीय जांच एजेंसी इस बात का पता लगा रही है कि देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कैसे गैंगस्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. गैंगस्टर-टेरर फंडिंग मामले में एजेंसी अब तक तीन बार की छापेमारी कर चुकी है.
The post टेरर फंडिंग मामले में NIA का छापा : पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान समेत 70 ठिकानों पर चल रही कार्रवाई appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.