BMW Motorrad अपनी 100 वीं सालगिरह मना रहा है। बीएमडब्ल्यू मोटर्राड इंडिया 100 साल से लोगों के लिए नए-नए मॉडल्स उपलब्ध करा रहा है। वाहन निर्माता कंपनी ने इसी के खुशी में दो सिमित वेरिएंट मॉडल लॉन्च किए हैं। दोनों बाइक्स को 100 साल पूरे होने के बाद खासतौर पर पेश किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि दोनों बाइक्स में क्या खूबियां हैं और कितने दमदार इंजन के साथ इन खास बाइक्स को पेश किया गया है।
लॉन्च हुईं बाइक्स
बीएमडब्ल्यू की ओर से 100 साल पूरे होने पर जश्न मनाने के लिए दो सुपर बाइक्स को लॉन्च किया गया है। इन बाइक्स में आर नाइन टी 100 ईयर्स और आर 18 100 ईयर्स लिमिटेड एडिशन बाइक्स शामिल हैं। दोनों बाइक्स की ग्लोबल लेवल पर सिर्फ 1923 यूनिट्स ही होंगी जो उस साल का प्रतीक होगा जिसमें आर32 को पेश किया गया था।
कितनी दमदार है आर नाइन टी 100 ईयर्स
बीएमडब्ल्यू की आर नाइन टी 100 ईयर्स बाइक में कंपनी की ओर से 1170 सीसी का एयर/ऑयल कूल्ड दो सिलेंडर, फोर स्ट्रोक इंजन दिया जाता है। जिससे 109 हॉर्स पावर के साथ 116 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट होता है। इस इंजन से बाइक की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा हो जाती है। इस बाइक में कंपनी एलईडी हेडलाइट और डीआरएल देती है। सेफ्टी के लिए इसमें एएससी, रेन और रोड राइडिंग विकल्प जैसे विकल्प स्टैंडर्ड मिलते हैं। वैकल्पिक फीचर्स में क्रूज कंट्रोल, हीटेड ग्रिप, एल्यूमिनियम पैकेज, एल्यूमिनियम फ्यूल टैंक, टेल शॉर्ट, टेल ट्रैकर मिलते हैं।
कैसी है आर18 100 ईयर्स
बीएमडब्ल्यू ने इस मौके पर आर18 100 ईयर्स को भी पेश किया है। इसमें 1802 सीसी का इंजन दिया गया है जिससे बाइक को 67 किलोवॉट की पावर और 158 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इससे बाइक को 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से ज्यादा तेज चलाया जा सकता है। पैकेज के तौर पर इसमें ब्लैंक कलर में पेंट किए गए व्हील कवर मिलती है जिसके साथ क्रोम फिनिशिंग इसकी लुक और बढ़ा देती है।
कितनी है कीमत
बीएमडब्लयू आर9 100 ईयर्स की भारत में एक्स शोरुम कीमत 24 लाख रुपये रखी गई है। जबकि दूसरी बाइक आर18 100 ईयर्स की एक्स शोरुम कीमत 25.90 लाख रुपये होगी। दोनों ही बाइक्स को लिमिटेड एडिशन बाइक्स के तौर पर पेश किया गया है। ऐसे में भारत में भी इसकी कुछ यूनिट्स की डिलीवरी की जाएगी।