अनिल गुप्ता@दुर्ग। घरों में रखे वैध एवम अवैध हथियारों के साथ वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करने वाले स्टाइलिश लोगो के विरुद्ध एक बार फिर से दुर्ग पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई है। इस बार चार युवकों के साथ एक युवती को भी पुलिस द्वारा पकड़ा गया है।
शादी पार्टी और जन्मदिन के मौके पर फायरिंग करने वालो के विरुद्ध दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर से कार्यवाही की है। ये सभी फोटो और वीडियो हालाकि कुछ साल पहले के है। लेकिन कल जब दुर्ग पुलिस ने ऐसे ही दो गोलीबाजो को फायरिंग करने के जुर्म में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की थी। तब दुर्ग एसपी के व्हाट्सएप पर शहर के कुछ जागरूक लोगो के द्वारा इस तरह के फोटो वीडियो उपलब्ध कराए गए। जिसके आधार पर पहले तो इन लोगो की पतासाजी की गई। फिर इन्हें पकड़कर हाजिरी लगवाई गई। पकड़े गए इन लोगो में एक युवती भी शामिल है। स्टाइल , मस्ती और रौब दिखाने के चक्कर में इन लोगो ने इंस्टाग्राम और अन्य सोसल मीडिया पर अपने फोटो वीडियो अपलोड किए थे। लेकिन अब इन्हें अपनी गलती पर पछतावा हो रहा है। दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव का कहना है, कि शहर में जो भी लोग वैध हथियार रखकर उसका गलत तरह से इस्तेमाल कर रहे है उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही तो की जायेगी। साथ ही उनके लाइसेंस को भी निरस्त किए जाने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा जायेगा। इसके अलावा जिन्होंने अवैध हथियार रख रखा है, उसे वे जल्द ही पुलिस के पास सरेंडर करवाएं।