रायपुर। दिल्ली में आबकारी नीति घोटाले के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सीबीआई पर कई आरोप लगाए, ईधर रायपुर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय एकात्म परिसर का घेराव किया गया।
आम आदमी पार्टी के संजीव झा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जो कि लोकतंत्र की हत्या है, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार संवैधानिक संस्थाओं का राजनीति के लिए उपयोग कर रही है और उन पार्टियों को टारगेट कर रही है जो उनकी खिलाफत करती हैं, झा ने कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है, केंद्र सरकार की जहां नहीं चलती वहां वह संवैधानिक संस्थाओं का डर दिखाकर कार्यवाही कराती है।
सिसोदिया की गिरफ़्तारी के विरोध में “आप” ने रायपुर में भाजपा दफ्तर का किया घेराव…#AAP #Arrest #BJPOffice @AamAadmiParty @AAPChhattisgarh @BJP4CGState https://t.co/ZH8EDFT5NS pic.twitter.com/jSBv4C5EJ5
— The Rural Press (@theruralpress) February 27, 2023
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर