नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई द्वारा इसी मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद सिसोदिया पहले से ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं।
आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को ईडी के अधिकारियों ने तिहाड़ जेल के अंदर मनीष सिसोदिया से 45 मिनट तक पूछताछ की। सुबह 10:15 बजे से 11 बजे तक तिहाड़ जेल में उनसे पूछताछ हुई।
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. पूर्व मंत्री को कथित दिल्ली शराब घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।