बहुत से लोग बिजनेस करते हैं पर कुछ ही लोग सफल होते हैं. इसमें उनके किस्मत का कोई कसूर नहीं है उनके कर्म में कमी जरूर हो सकता है. अथवा जो कर्म वो कर रहें हैं उसका सही ज्ञान नहीं होने के कारण कोई भी बिजनेस में नुकसान उठाना पड़ता है. आप एक दुकान खोल के बैठे हैं या कोई व्यापार करते हैं चाहे वह किसी प्रकार का भी हो, पर आपका उतना व्यापार नहीं हो रहा है और जिसके कारण आपको नुकसान हो रहा है.
हालांकि व्यापार में लाभ अथवा हानि व्यक्तिगत ग्रह स्थिति तथा समय पर निर्भर करती है. अतः व्यक्तिगत लाभहानि जानने के लिए अपनी कुंडली का आकलन जरूर करायें एवं साथ ही दशा अंतरदशा के अनुसार संपूर्ण उपाय जरूर लेना चाहिए किंतु सामान्य तौर पर हम कुछ उपाय यहॉ आपको बता रहे हैं जिस उपाय से आपको कुछ हद तक लाभ जरूर होगा.
हिंदू धर्म में मान्यता यह हैं कि कोई भी शुभ काम करने से पहले ईश्वर की पूजा करनी चाहिए और उन्हें उनकी पसंद की कुछ सामग्री अर्पित करके खुश करना चाहिए. ताकि जो भी कार्य हम करने जा रहे हैं वह सफल हो, कोई उसमें बाधा उत्पन्न न हो. बस इतना सा ही आपका काम है कुछ दिन के बाद आप खुद समझ जाएंगे कि आपका बिजनेस का हाल बेहतर हो रहा है. प्रतिदिन सुबह सुबह दुकान खोल कर भगवान गणेश की मूर्ति रख कर अगरबत्ती दिखाइए. कुछ तुलसी पत्ते और बताशा हो या शक्कर पानी के साथ अर्पित करे.
भगवान गणेश को अगरबत्ती दिखाते समय भक्ति भजन चालू करें. इससे दुकान में वातावरण सकारात्मक रहेगा भक्ति भजन से सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है जिससे आपके दुकान में खरीदारी बढ़ेंगे और ग्राहक ढेर सारे आएंगे.
तांबा की एक कुबेर भगवान की मूर्ति दुकान के सामने लटका दीजिए, जब भगवान गणेश को अगरबत्ती दिखाएंगे तब इसे भी अगरबत्ती दिखाकर व्यापार की शुरुआत करें.
शनिवार के दिन आपको एक शीशे के गिलास में पानी डाल दें. फिर उसमें आप एक पीला नींबू उसमें डाल दीजिए. उस गिलास को आप एक ढक्कन से ढक दीजिएगा. अब इस गिलास को आपको अपने काउंटर पर रख देना है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि हर शनिवार को नींबू और पानी को बदलते रहे. आप दो-तीन शनिवार तक कर के देखिए. निश्चित ही आपको बदलाव नजर आएगा.
एकाक्षी नारियल को लाल कपड़े में गेहूं के आसन पर स्थापित करें और सिंदूर का तिलक करें. अब मूंगे की माला से नीचे लिखे मंत्र का जाप करें. 21 माला जाप होने पर इस पोटली को दुकान में ऐसे स्थान पर टांग दें, जहां ग्राहकों की नज़र इस पर पड़ती रहे. इससे व्यापार में सफलता मिलने के योग बन सकते हैं.
शुद्ध कस्तूरी को चमकीले पीले वस्त्र में लपेट कर अपनी तिजोरी में रखें.
इसके अलावा निम्न शक्तिशाली मंत्र का जप करें, जो आपके व्यापार को जरूर निरंतर उन्नति प्रदान करेगा-
मंत्र- ऊं श्रीं श्रीं श्रीं परम सिद्धि व्यापार वृद्धि नम:.
जितना आप से बन पड़े उतना मन ही मन दुकान की गद्दी पर बैठे इस मंत्र का जाप करते रहें. अगर आप किसी शत्रु या किसी के लगातार टोकने या बुरी नजर लगाने से बुरी तरह परेशान हैं और किसी भी तरह उसका निवारण नहीं कर पा रहे हैं तो 38 दाने साबुत काले उड़द और 40 दाने चावल मिलाकर किसी गड्ढे में दबा दें और ऊपर से कागजी नींबू निचोड़ दें. शत्रु का नाम भी लें.
लक्ष्मी मंत्र
सुबह के समय दुकान खोलते वक्त इस मंत्र का 7-7 बार जाप करें फिर दुकान का शटर उठाएं.
ॐ महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्नी च धीमहि तन्यो लक्ष्मी प्रचोद्यात.
इसी के बाद धूप-दीप दिखाकर अपने कार्य की शुरुआत करें.
समृद्धि पाने के लिए कौवे या गाय को रोज अपने भोजन में से एक टुकड़ा निकाल कर खिलाएं.
अपनी दुकान में सफलता और ज्यादा आमदनी के लिए पीले रंग का पुखराज धारण करें. यदि आप चाहें तो पन्ना भी धारण कर सकते हैं.
The post अगर आपको भी व्यापार में आ रही है कमी, तो शनिवार को करें इस शक्तिशाली मंत्र का जाप … appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.