मनीष@बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस ने झारखंड के मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। करीब 8 लाख के मोबाइल फोन पुलिस ने जप्त किए हैं। पुलिस ने बृहस्पति बाजार से मोबाइल चोरों के एक अंतर राज्य गिरोह को दबोचा है। इन मोबाइल चोरों से 8 लाख रुपए कीमत के 31 मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के एक नाबालिग सहित 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में चोरी करते थे। सिर्फ महंगे मोबाइल फोन चुराने की आदत थी।पुलिस को अलग-अलग इलाकों से बाइक और मोबाइल चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थी।
जानकारी के मुताबिक तीनों ही आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं। वहां से आकर इन्होंने जांजगीर-चांपा जिले के जांजगीर में एक मकान लेकर उसे ही अपना डेरा बनाया था। वहां से एक नाबालिग और दो बालिग आरोपी बिलासपुर कोरबा चांपा नैला जांजगीर समेत अनेक स्थानों पर बाजारों में पहुंचकर अपनी वारदातों को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें एक शेख मुल्क राज, दूसरा शेख बादल और तीसरा आरोपी नाबालिग है।