नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन में की टिप्पणी को लेकर कहा कि उन्होंने कोई भी भारत विरोधी बयान नहीं दिया है। राहुल गांधी ने कहा, मैंने लंदन सेमिनार में भारत विरोधी कुछ भी नहीं बोला। अगर वे अनुमति देंगे तो मैं संसद के अंदर बोलूंगा। बता दें कि बीजेपी लंदन में राहुल गांधी के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो रही है। बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर भारत के लोकतंत्र का अपमान किया है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
बीजेपी लगातार राहुल गांधी के बयान पर हमलावर हो रही है। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि अगर एक संसद सदस्य के ‘भारत विरोधी कृत्य’ की निंदा सांसद नहीं करेंगे तो लोग उनसे सवाल पूछेंगे कि वे संसद में क्या कर रहे थे। किरेन रीजीजू ने कहा, ‘देश के लोगों ने अगर कांग्रेस को और राहुल गांधी को नकार दिया है तो यह उनकी गलती नहीं है। लेकिन कोई अगर देश को गाली देगा तो ये देश उसको कभी माफ नहीं करेगा। ‘
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह देश के लिए बहुत दुखद है कि संसद का एक सदस्य खुद संसद की गरिमा को गिराने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है, उन्होंने देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है और बीजेपी चुप नहीं रहेंगे और न ही उन्हें माफ करेंगे।
कांग्रेस की भी आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को यह लगता है कि हमारे देश का अपमान करना कोई गंभीर बात नहीं है तो वह संसद में लोगों के एक वर्ग का प्रतिनिधित्व करने के लायक भी नहीं है।