हैम्बर्ग-जर्मन ऑटो दिग्गज वोक्सवैगन एक नए बजट इलेक्ट्रिक व्हीकल शोकेस किया है. ईवी की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने इस बजट इलेक्ट्रिक व्हीकल को उतारा है. वोक्सवैगन के ID.2all मॉडल को फ्रंट-व्हील ड्राइव और 450 किमी (280 मील) तक की मजबूत रेंज मिलेगी. कंपनी साल 2025 में यूरोपीय बाजार में इसे लॉन्च करेगी.
Volkswagen ID. 2 all EV car
नई शुरू की गई ईवी कॉन्सेप्ट भविष्य की इलेक्ट्रिक कार की झलक देती है. ये 2025 में यूरोप में 26,400 डॉलर की कीमत पर आएगी. लॉन्च होने पर, वोक्सवैगन ID. 2 ऑल कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक ब्रांड की पहली FWD MEB मॉडल होगी. इसकी स्टाइलिंग वोक्सवैगन के नए डिजाइन को दिखाती है.
Power and Specifications
पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Volkswagen ID. 2all में दी गई मोटर 166 kW/226 PS की पावर जनरेट करती है. रेंज की बात करें तो यह कार एक बार चार्ज होकर 450 किमी की दूरी तय कर सकती है. इस कार की बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 20 मिनट का समय लगता है. यह इलेक्ट्रिक कार 160 किमी की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है. वहीं इस कार को 0-100 किमी की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 7 सेकेंड्स का समय लगता है. डाइमेंशन की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 4,050mm, चौड़ाई 1,812mm, ऊंचाई 1,530mm, व्हीलबेस 2600mm और स्टोरेज वॉल्युम 490 से 1,330 लीटर है.
Volkswagen ID. 2all ev car cabin
केबिन के अंदर ईवी कॉन्सेप्ट को डैशबोर्ड, ब्रिज-टाइप सेंटर कंसोल, ड्यूल रेक्टैंगुलर डिस्प्ले के साथ एक 12.9-इंच सेंटर टचस्क्रीन और 10.9-इंच डिजिटल कॉकपिट के कारण शानदार डिजाइन मिलता है. साथ ही इसमें बड़ा पैनोरमिक सनरूफ भी है. अन्य विशेषताओं में एक हेड-अप डिस्प्ले, स्क्रीन के नीचे बटन एक अलग एयर कंडीशनिंग कंट्रोल पैनल और सेंट्रल कंसोल पर स्मार्टफोन के लिए डुअल चार्जिंग इंटरफेस दिया गया है.
सेंटर कंसोल पर एक रोटरी डायल भी मिलता है, जिससे ड्राइवर कई कामों को कंट्रोल कर सकता है. वाहन निर्माता कंपनी ने ये दावा किया है कि कार में मसाज फंक्शन के साथ पावर सीट्स, डुअल थंब व्हील्स और नया मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील है.
2026 तक 10 EV लॉन्च करने की योजना
कार निर्माता वोक्सवैगन साल 2026 तक 10 नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है. हालिया ID.2all मॉडल उन्हीं में से एक है जिसे कंपनी 2025 में बाजारों में उतारेगी. वोक्सवैगन ने कहा कि नए मॉडल यूरोप में 80 फीसदी की इलेक्ट्रिक कार हिस्सेदारी हासिल करने के उद्देश्य से अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों की सबसे ज्यादा रेंज उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है.
The post Volkswagen की सबसे सस्ती कार ID. 2all हुई पेश, सिंगल चार्ज में 450 किमी की दमदार रेंज का दावा appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.