गोपाल शर्मा@जांजगीर। शहीद नंदकुमार विश्वविद्यालय रायगढ़ द्वारा जारी किए गए। परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होकर जांजगीर जिले में संचालित टीसीएल काॅलेज के छात्र-छात्राएं एनएसयूआई के बैनर तले अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
छात्रों का कहना है कि सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं आया। जिसे लेकर पुर्नमुल्यांकन की मांग की गई थी। जिस पर काॅलेज प्रबंधन ने गंभीरता नहीं दिखाई यही वजह है,कि वे भूख हड़ताल पर चले गए है। जब तक उनकी मांगो को पूरा नहीं किया जाता उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।