रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक ननकीराम कंवर ने कोरबा जिले के ग्राम रजगामार के आश्रित ग्राम ओमपुर में आंगनबाड़ी खोलने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि दो दो प्रस्ताव हैं यहां पर आंगनबाड़ी कब खुलेगा ? इस पर महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि आपके प्रश्न लगाते हैं वहां पर आंगनबाड़ी खुल गया है। इस पर भाजपा विधायक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने गुणवत्ताहीन बीजों की सप्लाई का मामला उठाया। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे से सवाल पूछते हुए कहा कि चंद्रपुर विधानसभा में 2020-21 से 15 फरवरी 2023 तक सहकारी केंद्रों को किन किन एजेंसियों द्वारा किन किन फसलों के बीज की सप्लाई की गई है। सप्लाई बीजों के गुणवत्ताहीन होने की शिकायतें कहा कहा मिली है।
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने जवाब दिया। उन्होंने कहा की मालखरोदा और डबरा की प्राथमिक सहकारी केंद्रों में बीज निगम से धान अरहर, मूंग और रबी फसलों के लिए गेंहू, चना और सरसों के बीज की सप्लाई की गई
बीजों के गुणवत्ताहीन मिलने की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।