रायपुर। आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आयेंगे। आज शाम 5:00 बजे एयरफोर्स के विमान से जगदलपुर एयरपोर्ट गृहमंत्री पहुंचेंगे।
हेलीकॉप्टर से करनपुर कोबरा 201,204 बटालियन जाएंगे। जहां अफसर और जवानों से मुलाकात करेंगे साथ ही डिनर भी करेंगे। इसके साथ रात्रि विश्राम भी करेंगे। 25 मार्च को सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप शामिल होंगे ।
फिर 11:00 सुकमा के पोटकपल्ली कैंप में जवानों से मुलाकात करेंगे इसके पश्चात 12.30बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचकर नागपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। गृहमंत्री के दौरे को लेकर के फोर्स को अलर्ट पर किया गया है। अलर्ट , लगातार इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।