मनीष सरवैया@महासमुंद। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के मंशा अनुरूप विशेष पिछड़ी जनजाति कमार, बैगा सही अन्य पिछड़ी जनजाति समाज 20 मार्च से भूख हड़ताल पर। पिछड़ी जनजाति समाज ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार पिछड़ी जनजाति के योग्य युवक युवतियों को सीधी भर्ती के माध्यम से सरकारी नौकरी देना चाहती है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के आदेश का पालन ना करते हुए पिछले एक साल से सीधी भर्ती नहीं कर रही है, जबकि महासमुंद जिले के शैक्षणिक योग्यता रखने वाले बेरोजगार 247 लगभग युवक युवतियों ने आवेदन किया है। पिछड़ी जनजाति समाज के युवाओं का कहना है कि जिले में पर्याप्त रिक्त पद होने के बावजूद जिला प्रशासन भर्ती प्रक्रिया को रोक रखी है।
हम आपको बता दें कि जिला प्रशासन का मामले में कहना है कि रोस्टर के मुताबिक ही सीधी भर्ती की प्रक्रिया की जा रही है जिसमें से 10 पात्र लोगों की भर्ती की प्रक्रिया चल रहे है लेकिन पिछड़ी जनजाति संगठन के लोग पूरे के पूरे आवेदन कर्ताओं की भर्ती की जिद पर अड़े है जो संभव नहीं है।