नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं । स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,590 केस दर्ज किए गए हैं यह संख्या146 दिनों में सबसे अधिक है. संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गई ।
मंत्रालय के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, वायरल बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या छह और मौतों के साथ 5,30,824 हो गई है । महाराष्ट्र में तीन और कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड में एक-एक मौत दर्ज की गई है । दैनिक पॉजिटिविटी 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि वीकली पॉजिटिविटी 1.23 प्रतिशत आंकी गई. ताजा मामलों के साथ, भारत का कोविड-19 टैली 4,47,02,257 हो गई है । स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, देश भर में अब तक कोविड-रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं ।