रायपुर। सांसद सुनील सोनी का बयान देशभर में कांग्रेस के द्वारा कर रहे आंदोलन को लेकर के सांसद ने कहा कि कांग्रेस कंफ्यूज है। वह तय नहीं कर पा रही हैं कि वह आंदोलन क्यों कर रहे हैं, क्यों पूरे देश के अंदर में अशांति फैला रहे हैं। कोर्ट ने डिसीजन दिया 2 साल की सजा दी और भारत के अंदर कानून में यह तय है कि 2 साल या 2 साल से अधिक की सजा पाने वाले विधायक, सांसद की सदस्यता अपने आप स्वयं रद्द हो जाती है, उनका अहंकार और घमंड बोलते है न पहले चोरी फिर सीना जोरी किये। पिछड़ा वर्ग जो गुजरात में मोदी और छत्तीसगढ़ में साहू लिखते है उन पिछड़ा वर्ग के सारे लोगों का अपमान किया और बोलते है माफी नहीं मागूंगा और तुलना गांधी और सावरकर से कर रहे हैं। वो जमाना गया। अब गलती कर रहे हो तो माफी मांगनी पड़ती है। उनकी इसी अहंकार ने उनकी लोकसभा की सदस्यता को रद्द किया हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जवाब देते हुए सासंद सुनील सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ़ सार्वजनिक कार्यक्रम के भाषण में बोलते हैं। चार साल से अधिक का समय बीत गया है, किसी भी सांसदों को न बुलाकर यह प्रस्ताव दिया की छत्तीसगढ़ की यह आवश्यकता है। मैने कई बार सार्वजनिक रुप से कहा कि केन्द्र की योजना को रोकने के लिए नहीं बल्की लाने के लिए हैं। सांसद बने हैं, जब हम वृहद विचार के साथ है तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हमारा सहयोग चाहते ही नहीं है। मुख्यमंत्री सार्वजनिक जगह पर बयान देते हैं उसके बाद भूल जाते हैं।
राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने के बाद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर में एक नई जानकारी साझा की है उन्होंने ट्विटर पर लिखा है डिसक्वालीफाई MP जिसको लेकर बीजेपी के सांसद सुनील सोनी ने कहा कि वो सही लिखा है। उनकी सदस्यता रद्द हो गयी है। उनको इस नये पद के लिए उनका बहुत बहुत स्वागत है