0 इंदौर, झारखंड और छत्तीसगढ़ की शराब की बेहिसाब कमाई के संदेह पर ईडी कर रही 33 जगहों पर पड़ताल, रायपुर,दुर्ग-भिलाई के शराब, होटल और बार व्यवसायी, IAS और सत्ताधारी दल के नेता के पुत्रो के साथ 2 स्टेट के आबकारी एक्सपर्ट की ईडी जांच
विशेष संवादाता
रायपुर। शराब की बॉटलिंग, पर्चेसिंग और दूसरे राज्य की शराब लॉकडाउन में बेचने के इनपुट के बाद ईडी ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इससे जुड़े 33 कारोबारियों और उनके करीबियों पर एक साथ ईडी टीम ने दबिश देकर पड़ताल कर रही है। रायपुर, दुर्ग, भिलाई में करीब 33 लोगों के घर-दफ्तर पर ED अधिकारी CRPF की सुरक्षा में शराब की कमाई और उससे अर्जित सम्पत्तियों की पतासाजी में जुट गई है। पहले ED कोयला से अवैध कमाई करने वाले अधिकारीयों, व्यवसाइयों की मुश्कें कसने में व्यस्त रही। आज अचानक कोयला के बाद शराब कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ईडी की इस कार्रवाई से अब प्रदेश में कोयला के बाद एक नया अध्याय शराब भी जुड़ गया है। वैसे भी आज जो ED की जद में आये हैं उनमे से ज्यादातर कोयला, जमीन और अन्य ठेका कार्यों से भी बेहिसाब धन अर्जित किये हैं।
लॉकडाउन में इंदौर की शराब खपाने का हल्ला
सूत्रों की मानें तो लॉकडाउन से पहले इंदौर से आई शराब अवैध तरीकों से खपा दी गई। करोड़ों रुपए की शराब को बाद में ख़राब बताकर नष्टीकरण करने के नाम पर बेच दी गई। इस काम में रायपुर, दुर्ग और भिलाई के शराब कारोबारी, इससे जुडी प्लेसमेंट कंपनी, बार और होटल संचालक की मिलीभगत की खबर ED को थी। हल्ला है कि लॉकडाउन के दौरान और बाद में तक़रीबन 700 करोड़ नष्ट कर दी गई शराब से कमाने की इनपुट भी ED को है।
इंदौर, झारखंड और छत्तीसगढ़ की शराब की बेहिसाब कमाई के संदेह पर ईडी कर रही 33 जगहों पर पड़ताल, रायपुर,दुर्ग-भिलाई के शराब, होटल और बार व्यवसायी, IAS और सत्ताधारी दल के नेता के पुत्रो के साथ 2 स्टेट के आबकारी एक्सपर्ट की ईडी जांच pic.twitter.com/7GCFSQnh4g
— The Rural Press (@theruralpress) March 29, 2023
छत्तीसगढ़ टू झारखंड लिकर एक्सपर्ट का खेल
सबसे चर्चित और भाजपा सरकार में भारत संचार निगम लिमिटेड अधिकारी जो वर्तमान कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का पूरा काम देखते है। शराब पॉलिसी के जानकार अरुण पति त्रिपाठी.छत्तीसगढ़ से सफलतापूर्वक झारखंड प्रदेश में भी जम चुके हैं। अफसर रहे अरुण पति त्रिपाठी. वहां के भी काम देख रहे थे और करोड़ों में कमाई पहुंचाने के बाद से ही ED के टारगेट में थे। इनके साथ ढेबर बंधू और उनके करीबी भी बतौर पार्टनर बनने का शक ED को होने के बाद जांच के लिए छापा मारा गया है।
आज दूसरे दिन ED इन बड़ी मछलियों के यहां घुसी
1.. प्रमोटी आईएएस अनिल टुटेजा
2..सुपुत्र यश टुटेजा का अभिन्न मित्र सौरभ जैन
3.. रायपुर के महापौर एजाज ढेबर
4.. महापौर का बड़ा भाई अनवर ढेबर
5.. शराब ठेकेदार अमोलक सिंह भाटिया बिलासपुर
6.. गुरमीत भाटिया उर्फ गोल्डी भाटिया
7.. संजीव फतेहपुरिया
8.. उदय राव
9.. सिद्धार्थ सिंघानिया
10.. विनोद बिहारी उर्फ विकास सिंह
11.. पप्पू बंसल
12.अरुण पति त्रिपाठी आबकारी अधिकारी
12.. अरविंद सिंह..
13.. अतुल सिन्हा
14.. मुकेश मन चंदा
15 बलदेव सिंह भाटिया उर्फ पप्पू भाटिया
सभी को ED कार्रवाई के प्रेस नोट का इंतज़ार
28 मार्च को जो ईडी के द्वारा छापे डाले गए थे उसमें सट्टा पार्टी के चर्चित नेता के सुपुत्र वैभव अग्रवाल एवं उनके जीजा नितिन अग्रवाल की फर्म पितांबरा लॉजिस्टिक में भी ईडी ने प्रवेश किया था लेकिन आगे क्या कार्रवाई हो गई या हो रही है कुछ मिला या नहीं मिला इसका जब तक प्रेस नोट ईडी द्वारा जारी नहीं किया जाता स्पष्ट नहीं हो पाएगा। प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित छत्तीसगढ़ की जनता को ईडी के प्रेस नोट का इंतजार है।