सरगुजा: रामनवमी के मौके पर अम्बिकापुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ईडी की एक पक्षीय कार्रवाई पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कोई भी भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है.
सिंहदेव ने कहा “अगर कोई संवैधानिक एजेंसी जांच का काम कर रही है तो वो किसी एक समूह के खिलाफ ज्यादा कार्रवाई करती दिखती है. कोई भी राजनीतिक दल भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है. तो फिर 95 फीसद कार्रवाई एक ही दल के लोगों पर क्यों?”
सिंहदेव ने कहा “दुनिया में कई चीजें भ्रष्टाचार के दायरे में आती है लेकिन उसका सबूत पाना सम्भव नहीं होता. क्या बाकी जगह भ्रष्टाचार नहीं हो रहे हैं. क्या बाकी जगह 1 नम्बर, 2 नम्बर पैसे की बात नहीं हो रही है? इसलिये कहा जाता है कि ईडी का इस्तेमाल राजनीतिक रूप से किया जा रहा है. अगर हर सरकार पर कार्रवाई हो तो यहां कोई दूध का धुला नहीं है.”