चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक भगोड़े अमृतपाल के वफादार सहयोगी जोगा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । अमृतपाल को भगाने में उसका बड़ा हाथ था । पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल ने जोगा को कहा था कि वह अपना मोबाइल फोन ऑन करे और फिर भागे । पुलिस जोगा का मोबाइल फोन ट्रैक कर रही थी और उस आधार पर अमृतपाल की लोकेशन ट्रैक कर रही थी । जोगा लुधियाना के पास सोनेवाल इलाके में लोकेट कर लिया गया, फिर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया । अमृतपाल ने जोगा को बलि का बकरा बनाया ।
पुलिस का कहना है कि अमृतपाल भी पंजाब में ही छिपा हुआ है, वह जिस इलाके से भागा था, उसके 10 से 15 किलोमीटर के इलाके में ही पनाह ले रखी है । पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि कट्टरपंथी अमृत पाल को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।