जशपुरनगर महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित छ.ग. महिला कोष योजना के तहत महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक विकास संबंधी कार्याे को बढ़ावा देने महिला सशक्तिकरण, सुदृढ़ीकरण एवं आर्थिक गतिविधि के लिए वार्षिक 3 प्रतिशत आसान शर्तों पर कलेक्टर द्वारा ऋण योजना अंतर्गत जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 44 महिला स्व सहायता समूहों को किराना दुकान, बकरी पालन, सिलाई कार्य, कपड़ा दुकान, मुर्गी पालन, सिलाई सेंटर, कृषि कार्य, सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मछली पालन, हॉटल व्यवसाय, सुअर पालन, दोना पत्तल, मक्का खेती, ईंट निर्माण, सब्जी क्रय-विक्रय हेतु राशि रूपये 27 लाख 60 हजार एवं सक्षम योजना अंतर्गत 11 हितग्राहियों को राशि रूपये 9 लाख 60 हजार प्रदाय किया गया है।
The post जशपुरनगर : महिला कोष योजना के तहत् 11 महिलाओं आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए 09 लाख का दिया गया लोन appeared first on .