नई दिल्ली : मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सूरत कोर्ट में मोदी सरनेम मामले में पहले ही राहुल को 2 साल को सजा ही चुकी है। अब वहीं इसी मामले में बिहार के पटना कोर्ट ने समन भेजा है। राहुल गांधी को पटना कोर्ट ने 12 अप्रैल को कोर्ट के समक्ष पेश होने को कहा है। राहुल गांधी के खिलाफ मोदी सरनेम मामले में मानहानि का केस 2019 में बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने दायर कराया था। सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी के पटना आने की संभावना बहुत कम है। उनके वकील इस दिन पेश होकर अगली तारीख की मांग कर सकते हैं।
सुशील मोदी के वकील एसडी संजय ने बताया कि ‘शिकायतकर्ता पक्ष के सभी गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं और सभी साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं। अब राहुल गांधी के बयान के लिए मामला लंबित है और उनके बयान दर्ज करने के लिए 12 अप्रैल की तारीख तय की गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर