शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के मैनपाट में बीते दिन हुए तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि से किसानों के खेतों के नुकसान का जायजा लेने कलेक्टर किसानों के खेत पहुंचे. सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार 15 दिनों में मुआवजा राशि देने की बात कही.
दरअसल सरगुजा जिले के मैनपाट में तेज हवाओ और बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. जिससे किसानों खड़े फसलों को नुकसान पहुंचाया. जिसे जिले के कलेक्टर किसानों के खेतों पर पहुंचे और जायजा लिया और कहा कि विकासखंड स्तर के अधिकारियों को किसानों के खेतों का जायजा लेकर मुआवजा प्रकरण बनाने के निर्देश दिए हैं. वही 15 दिनों के अंदर किसानों को मुआवजा राशि वितरण करने की बात भी कही है।