Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Horoscope Of 02 April : इन 3 राशि के लोगों को हो सकती है स्वास्थ्य संबंधी परेशानी, सिंह को लग सकती है चोट, जानिए अपनी राशि …

Horoscope Of 02 April : आज का पंचाग दिनांक 02.04.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य उत्तरायण का चैत्र मास शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि संपूर्ण दिन तक दिन रविवार मघा नक्षत्र संपूर्ण दिन तक आज चंद्रमा सिंह राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 04 बजकर 45 मिनट से 06 बजकर 17 मिनट तक होगा.

आज की राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल (Horoscope Of 02 April)

मेष राशि – थकान और कष्ट आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए स्वास्थ्य सही रखने के लिए अपनी मानसिक स्थिति नियंत्रण में रखनी होगी. अपने आहार और योग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी. स्टूडेंट्स को उनके परिश्रम के अनुसार उनको फल प्राप्त होगा. वाणी पर संयम रखने का प्रयास करें. उपाय करें तो लाभ होगा – मानसिक शांति हेतु मंत्र जाप करें. हनुमान मंदिर में चमेली तेल चढ़ायें. मसूर का दान करें.

वृषभ राशि – कुछ निर्णय सोच-समझ कर लेने की आवश्यकता होगी. कुछ ऐसा भी अवसर आ सकता है जब आपको कुछ निराशा महसूस हो सकता है. अहंकार तथा आत्म-सम्मान को अपने रिश्तों के मध्य नहीं आने दें. शांति के लिए – ऊॅ का एक माला जाप करें. चीनी या चावल का दान करें. स्वेत वस्त्र धारण करें.

मिथुन राशि – आपका समय अत्यंत व्यस्तता से भरा रहेगा. परिणाम का सन्देश आपको मिलेगा. आज मानसिक तौर पर दिन थकान भरा होगा. दोषों को दूर करने के लिए सत्यनारायण भगवान की पूजा. श्री सूक्य का पाठ करें.

कर्क राशि – आज कार्य के क्षेत्र दूरसंचार से बातचीत होगी, जो कि सफल रहेगी. आज आर्थिक दृष्टि से समय अनुकूल नहीं कहा जा सकता. जीवन साथी से मतभेद संभव. कष्टों से बचाव के लिए – कार्य में एकाग्रता बढायें. गाय को रोटी खिलायें.

सिंह राशि – घर में कार्य करते हुए चोट की आशंका, सर्तक रहें. रिश्तों के बिगडने के कारण तनाव. दोस्तों से आर्थिक और मानसिक सहयोग मिल जायेगा. उपाय करने चाहिए – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. गाय या कुत्ते को आहार दें.

कन्या राशि – मन व्यस्थित रह सकता है. निर्णय में भ्रम की स्थिति. एलर्जी से शारीरिक कष्ट. उपाय आजमायें – शनि जाप कर दिन की शुरूआत करें. शंकर की उपासना करें. गरीबो को दान दें.

तुला राशि – संतान पक्ष से संबंधित शुभ समाचार की प्राप्ति. कार्यक्षेत्र में कार्य की अधिकता. अधीरता कष्टकारी हो सकती है. अतः सूर्य कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

वृश्चिक राशि – बेवजह की जिद आपके लिए परेशानी का सबब. मानसिक अशांति और असुरक्षा की भावना. परिवार में विवाद हैं. शांति के लिए चंद्रमा के निम्न उपाय करें – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें.

धनु राशि – मानसिक अस्थिरता. लगातार सर दर्द से परेशानी. वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

मकर राशि – घर पर रहकर कार्य करते रहेंगे. बेवजह का अहंकार ना रखें. स्वास्थ्य में ब्लड प्रेषर की परेशानी. पूरे दिन उत्साह कायम रखने तथा तंदुरूस्त रहने के लिए निम्न उपाय आजमायें – सूर्य के मंत्रों का जाप. सूर्य को जल देकर दिन की शुरूआत करें. गेहू का दान करें.

कुंभ राशि – आज शौक पर समय खर्च. गुस्सा तेजी से आयेगा, नियंत्रण की जरूरत. माता के स्वास्थ्य संबंधी तनाव. उपाय – भगवान दत्तात्रेय का जाप करें. तिल का तेल चढायें.

मीन राशि – आज भाईयों एवं सहयोगियों से विवाद. आनलाईन धन हानि की संभावना. अकेलापन से तनाव. बचने के लिए शांति के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.

The post Horoscope Of 02 April : इन 3 राशि के लोगों को हो सकती है स्वास्थ्य संबंधी परेशानी, सिंह को लग सकती है चोट, जानिए अपनी राशि … appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.

https://lalluram.com/horoscope-of-02-april-people-of-these-3-zodiac-signs-may-have-health-problems-leo-may-get-hurt-know-your-zodiac/