प्रशांत मिश्रा@कोरिया। हिरण प्रजाति का बारह सिंगा जंगल से भटक कर कोरिया जिले के सोनहत पहुंच गया। जंगल से सोनहत पहुंचे बारह सिंग्गा को कुत्ते दौड़ाने लगे। वो उनसे बचकर लड़की के डिपो में छिप गया। कुछ देर बाद वहां से निकल कर भागा। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने बारह सिंगा को पकड़ा।
पकड़ने पर देखा गया कि बारह सिंगा के शरीर व उसके सिंग के पास चोट लगी हुई है। जिसका उपचार किया गया और उसे वाहन में रखकर वापस जंगल मे छोड़ दिया गया।
आपको बता दे गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुण्ठपुर से लगा सोनहत चारो ओर जंगल से घिरा है। आसपास जंगली जानवरों की आवाजाही आम बात है।